संजय दत्त भले ही माफीनामे के लिए याचिका न देने की बात कर रहे हों, लेकिन आंखों ने जुबान की चुगली कर दी. कैमरे के सामने संजू बाबा अपनी बहन प्रिया दत्त के कंधे पर सिर रख कर रोते दिखे. जेल जाने की सोच कर ये बेबसी के आंसू थे या तैंतीस साल की उम्र में कथित नादानी की सजा भुगतने वाली मुंबई के लिए वेदना के आंसू, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं लग पाया क्योंकि चेहरा कैमरे के सामने नहीं था