आज एक भाई बिलख रहा है और बहन बेबस है. बेबस इसलिए कि वो चाह कर भी भाई को जेल जाने से बचा नहीं सकती और भाई इसलिए बिलख रहा है कि 20 दिन के भीतर वो सलाखों के पीछे होगा. कैसी विडंबना है ये कि भाई संजय दत्त को हर मुश्किलों से उबारने वाली बहन प्रिया आज सन्नाटे में है.