scorecardresearch
 
Advertisement

सलमान के बहाने इंसाफ के च्क्रव्यूह पर एक नजर...

सलमान के बहाने इंसाफ के च्क्रव्यूह पर एक नजर...

सलमान खान को जितनी स्पीड से एक कोर्ट ने सजा सुनाई, उससे कहीं ज्यादा तेजी से ऊपरी अदालत ने राहत दे दी. लेकिन इस चैन की सांस के लिए बॉलीवुड के दबंग खान को करोड़ों रुपये बहाने पड़े. इस केस में कोर्ट कचहरी से जुड़ी जो बातें सामने आईं, उसे देखने और समझने के बाद न्याय को तरसने वाले सभी देशवासी बस एक ही दुआ कर रहे हैं, 'अगले जनम मोहे सलमान ही कीजो...'

Advertisement
Advertisement