सलमान खान को जितनी स्पीड से एक कोर्ट ने सजा सुनाई, उससे कहीं ज्यादा तेजी से ऊपरी अदालत ने राहत दे दी. लेकिन इस चैन की सांस के लिए बॉलीवुड के दबंग खान को करोड़ों रुपये बहाने पड़े. इस केस में कोर्ट कचहरी से जुड़ी जो बातें सामने आईं, उसे देखने और समझने के बाद न्याय को तरसने वाले सभी देशवासी बस एक ही दुआ कर रहे हैं, 'अगले जनम मोहे सलमान ही कीजो...'