आखिर ये युद्ध कब तक चलेगा? तो आज बहुत चिंता पैदा करने वाले जवाब आए. पुतिन ने कह दिया कि टारगेट पूरा किए बिना युद्ध नहीं रुकेगा. पुतिन से बात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया है कि यूक्रेन में और बुरा वक्त आना बाकी है. यूक्रेन के आर्मी चीफ ने कह दिया है कि अब बचाव नहीं बल्कि रणनीति आक्रमण की है. इसीलिए आज आपको समझना जरूरी है कि क्या यूक्रेन के युद्ध में तबाही अभी बाकी है? रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम और 2S7M मलका हैवी अर्टिलरी गन का युद्ध के लंबे चलने से क्या कनेक्शन है? युद्ध कब खत्म होगा का जवाब चाहने वालों को रूस के बेहद विनाशकार घातक सिस्टम को देखकर समझना होगा कि लड़ाई अभी थमने नहीं वाली है. देखें 10तक.