इधर एलान हुआ कि उमा भारती बुंदेलखंड के चरखारी से चुनाव लड़ेंगी. उधर राहुल ने जोर लगाकर बोला कि मध्य प्रदेश से भागीं तो यूपी आ गईं. चुनावी मैदान में उमा भारती की एंट्री के बाद यूपी की सियासी लड़ाई में दांव भी बदल गए हैं. जो नई लकीर खिंची है, उसमें एक तरफ राहुल गांधी हैं, तो दूसरी तरफ उमा भारती.