त्योहार के मौसम में लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वे किस तरह महंगाई के बीच उत्सव मनाएं. दूसरी ओर सियासी गलियारे में शशि थरूर को सोनिया गांधी से नसीहत मिली है. आडवाणी को पार्टी के ही एक नेता ने पुराना अचार की संज्ञा दे डाली है.