यूपी के बाकी इलाकों में कांग्रेस की चाहे जो हालत हो, रायबरेली और अमेठी कहीं नहीं जाने वाला है. एक तो परंपरा, दूसरे प्रियंका प्रचार से माहौल और अपना हो गया. बातें निकली तो दूर तक गईं. बहन के निशाने पर भाई वरुण भी थे.