प्राण अब इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार रात को उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में मृत्यु हो गई. दिल्ली के बल्लीमारान में जन्म व उसके बाद लाहौर की गलियों से होते हुए मुंबई तक का रास्ता तय किया प्राण ने. उनकी खलनायकी से खौफजदा लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना ही छोड़ दिया था, जबकि प्राण का मतलब जिंदगी होता है.