आज से नौ साल पहले कोयला घोटाले की जांच में सीबीआई पर टिप्पणी हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा जांच एजेंसी पिंजरे में बंद तोता जैसी, जिसके कई मालिक हैं. अब नौ साल बाद विपक्ष यही आरोप एक दूसरी जांच एजेंसी पर लगाता है. आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समन देकर बुलाया है. विपक्ष ईडी को सरकारी तोता कहता है. सरकार कहती है- तोता मैना की कहानी पुरानी हो गई! राहुल गांधी को कल ईडी ने बुलाया है. राहुल अभी विदेश में हैं, उनकी तरफ से जल्द आगे पेश होने का वक्त मांगा गया है. कांग्रेस के मुताबिक सोनिया गांधी आठ जून को ईडी के सामने सवालों का जवाब देने के लिए पेश होंगी. इस पर देखें दस्तक.