मैं सिंर्फ हिंदुओं का नेता नहीं. बीजेपी की कट्टर राजनीति जिस सियासतदान के इर्द गिर्द घूमती हो, उस नरेंद्र मोदी ने अपनी कट्टर छवि को उतार फेंकने के लिए सबसे बड़ी चाल चल दी है. हरिद्वार में साधु संतों के बीच मोदी ने साफ कर दिया कि उनका सियासी मंत्र सभी को खुश करना है.