सोनम रघुवंशी ने पति राजा की हत्या करवाने की बात कबूल की है. इस हत्या में सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स की संलिप्तता है. शिलांग पुलिस अब छठे किरदार और सोनम के गाजीपुर पहुंचने के रहस्य की जांच कर रही है. सभी आरोपी, जिनमें सोनम, उसका प्रेमी राज और तीन अन्य शामिल हैं, ने गुनाह कबूल कर लिया है और उन्हें आठ दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है. देखें '10तक'.