दस्तक में बात आज लोगों के दिल और दर्द की. बीते 70 दिनों में स्वाइन फ्लू से देश में 1500 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में इन्हीं 70 दिनों में 280 किसान खुदकुशी कर चुके हैं. इसके बावजूद सियासत तंग है और जिंदगी जंग सरीखी हो गई है.
Maharashtra: 280 farmer suicides reported in last 70 days