बनारस की सडकों पर एक बार फिर चुनावी बयार है. बुधवार को आम आदमी की टोपी से सड़क पटी और गुरुवार को भगवा रंग आसमान से जमीन तक लहराएगा. केजरीवाल जीप पर सवार होकर बनारस की गलियो में इमानदारी के गीत गाते हुए निकले. गुरुवार को यहां हेलीकॉप्टर से मोदी उतरेगें. दिलेली की सत्ता को उखाड फेंकने का ऐलान करेगें.