4 साल पहले चुनाव में लगातार दूसरी बार बाजी मार कर मनमोहन सिंह ‘किंग’ बने थे लेकिन अब कहना पड़ रहा है कि ‘किंग’ नहीं हैं सिंह. कांग्रेस के भीतर से भी ये सवाल उठा है और विपक्ष ने सड़क पर आंदोलन व संसद ठप्प करके दिखाया है. इन गुजरे सालों में एक के बाद एक घोटालों ने भी मनमोहन सिंह की छवि को भारी नुकसान पहुंचाया है.