चीन का खतरा दुनिया पर एक बार फिर मंडराने लगा है. दुनिया को कोरना महामारी देने वाला चीन क्या अब सबको विश्व युद्ध की आग में जलाने वाला है? चीन से खबर आई है कि वो ताइवान पर हमला कर सकता है, इसके लिए वो तैयारी कर रहा है. चीन से ताइवान की दूरी सिर्फ 130 किलो मीटर है. चीन लगातार ताइवान की संप्रभुता से खेल रहा है, उसके आसमान में अपने फाइटर जेट्स उड़ा रहा है. पिछले शुक्रवार को चीन के 4 लड़ाकू विमान ताइवान में घुस गए. पिछले साल 15 जून को 28 चीनी फाइटर जेट्स ने ताइवान में घुसपैठ का रिकॉर्ड बनाया. पिछले साल अप्रैल के मध्य में चीन के 25 लड़ाकू विमान दनदनाते ताइवान में घुस गए थे. ये सब करने का मकसद ताइवान को डराना है या उसे याद दिलाना है कि अगर उसने खुद की आजादी का ऐलान किया तो वो चुटकियों में उसे मसल देगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 10तक.