जिस क्रिकेट से 24 सालों से सचिन का नाता रहा वो अब आखिरी मंजिल पर है. सालों के शानदार सफर से सचिन का नाता बस टूटने वाला है. देश दुआएं कर रहा है कि सचिन के सफर का आखिरी पड़ाव भी बेहद खास और शानदार रहे. जरा सुनिए आमिर खान से लेकर देश के तमाम खास और आम लोगों के दिल से सचिन के लिए क्या दुआएं निकल रही हैं.