दिल्ली में कोरोना इस कदर बेकाबू हो गया है कि सोलह दिन में एक लाख से ज्यादा मामले हो गए. मौत का आंकड़ा हर दिन शतक को छूने के लिए मचलता है तो कभी कभी सौ के बहुत पार भी पहुंच जाता है. इस मुसीबत से दिल्ली कैसे निकले, इस पर माथापच्ची भी रही है और कोशिशें भी लेकिन ये सवाल भी है कि आखिर कोरोना क्यों बेकाबू हो गया देखते देखते.