मुंबई में पिछले बारह साल से तैनात संयुक्त अरब अमीरात के वाइस कॉन्सुल जनरल अल-मज़रूई की कंपनी से अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का नाम जुड़ रहा है. मजरुम की कंपनी चलानेवाला शख्स दाऊद का खास आदमी है. आजतक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच अब सीबीआई करने वाली है.