scorecardresearch
 
Advertisement

शादी करने आए दलित आर्मी जवान पर ऊंची जाति के लोगों ने चलाए पत्थर

शादी करने आए दलित आर्मी जवान पर ऊंची जाति के लोगों ने चलाए पत्थर

आजादी के 73 साल बाद भी जब किसी सेना के जवान को शादी में घोड़ी चढ़ने से रोक दिया जाए, ऊंची जाति के लोग उसपर पत्थऱ बरसाएं, सिर्फ इस वजह से कि वो दलित है. तो ये देश कहता है हद कर दी आपने. लेकिन ये शर्मनाक हद आज भी हिंदुस्तान का सच है. गुजरात के बनासकांठा में एक जवान को ऐसे ही सलूक से गुजरना पड़ा है. आकाश कोटडिया को शादी के दौरान घोड़ी पर चढ़ने से ऊंची जाति के लोगों ने रोका और इसके बाद उनलोगों ने पथराव भी किया. बाद में पुलिस की सुरक्षा में दलित युवक की बारात निकाली गई और शादी करवाई गई. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement