गुजरात में बीजेपी ने जीत का छक्का लगाया और फिर से सरकार बना ली. या कहें कि 22 साल से चली आ रही अपनी हुकूमत को बरकरार रखा. लेकिन ताजपोशी का जैसा भव्य प्रदर्शन और ताकत की नुमाइश इस विजय रुपानी सरकार की हुई है, वैसा प्रदर्शन पहले कभी नहीं हुआ. बीजेपी और इसके सहयोगियों की सरकार जिन राज्यों में है, कमोबेश सभी मुख्यमंत्री आए. दिल्ली से मोदी सरकार के सभी दिग्गज मंत्री आए और आया ये संकेत कि अगले सबसे बड़े चुनावी युद्ध के लिए मोदी ने कमर कस ली है.