गुवाहाटी हाई कोर्ट ने सीबीआई को अंसवैधानिक ठहरा कर सीबीआई के आस्तित्व पर ही सवालिया निशान लगा दिया है. इसलिये अब यह सवाल उठना जायज है कि जिस सीबीआई के हाथ जिन लोगों ने सजा पाई या फिर सीबीआई जो जांच मौजूदा वक्त में कर रही है उसका महत्व क्या होगा और जो सीबीआई के कटघरे में फंस कर सजा भुगत रहे है वह क्या करें.