जम्मू संभाग में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है, जहाँ 115 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर हुए भयंकर भूस्खलन में 33 लोगों की मौत हो गई. सिंधु प्रणाली की नदियाँ, जिनमें चिनाब, झेलम, रावी और ब्यास शामिल हैं, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल में उफान पर हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी बाढ़ से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जलमग्न हो गया है.