मोदी और नवाज की मुलाकात खत्म होने के 72 घंटो को अंदर ही पाकिस्तान ने वह सारे पेंच खोल दिये, जिसे मुलाकात से पहले मोदी ने टाइट किया था. मुलाकात से पहले पाकिस्तान दूतावास ने हुर्रियत को दी जाने वाली इफ्तार पार्टी रद्द कर दी थी, लेकिन मुलाकात के बाद अब 21 जुलाई को ईद मिलन का न्योता दे दिया.
Pakistan High Commision invitation to Hurriyat Leaders.