आतंक गुरु जाइर नाइक, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का संस्थापक है और खुद को धर्मगुरु कहता है. जाकिर नाइक बीते 15 साल से बाद देश-विदेश में धार्मिक उपदेश दे रहा है. वो कई बार विवादित बयान देकर सुर्खियां भी बटोर चुका है, लेकिन ढाका के गुनहगारों से उसके कनेक्शन ने पहली बार उसका नाम आतंकवाद से जोड़ दिया है.