बीस साल बाद इंसाफ हुआ है. तब सलमान खान शिकारी की मुद्रा में थे, आज कैदी के भाव में हैं. सलमान ने दो काले हिरणों का शिकार किया था अब 20 साल बाद सलमान को उसकी कीमत चुकानी पड़ी है. हालांकि फुटपाथ पर सोते लोगों को कुचलने के आरोप से सलमान बरी हो गए थे लेकिन बेजुबानों को मारना सलमान को भारी पड़ गया. देखिए फिल्म अभिनेता सलमान खान को सजा कैसे मिली और कैसे गुनाहों का एक्टर बनते गए सलमान.