राफेल पर बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर भिड़ गए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि 2012 में यूपीए काल में ही दसॉल्ट-रिलायंस में समझौता हुआ था. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस जवाब दे. पीयूष गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल पर राहुल लगातार झूठ बोलकर गलत को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
Rafale deal far better than UPA says Piyush Goyal. He says Rahul Know nothing About Rafale.