कल गणतंत्र दिवस है. यानी संविधान को स्वीकार करने का पवित्र दिन. वो संविधान जिसमें जनता संप्रभु मानी गई. आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. वोट से सत्ता की की ताकत देने वाली जनता की पावर का दिन. दोनों दिवस में मुख्य है देश की जनता. उसी जनता के हर अधिकार दिलाने की दस्तक देने की जरूरत है. कल राजपथ पर जवान परेड करेंगे और कल किसान पथ बनाकर ट्रैक्टर परेड अन्नदाता भी करेंगे. वहीं शहीद जवानों के घरवालों से वादाखिलाफी करने वाले नेताओं और सिस्टम पर भी नजर डालनी जरूरी है. बेटियों को शगुन-आशीर्वाद देने के नाम पर शुरु हुई योजना कैसे सरकारी चाल से फाइलों में दबाकर छोड़ दी गई है, पड़ताल इसकी भी करेंगे. आम आदमी के हक के चावल पर डाका डालकर भ्रष्टाचार की बिरयानी पकाने वालों का भी खुलासा इस बेहद खास कार्यक्रम में होगा. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.