सवाल सिर्फ आजादी की मांग भर का नहीं है. पीओके के कोटली क्षेत्र में तो युवाओ में इस बात को लेकर आक्रोश है कि उनके पास ना तो रोजगार है. ना ही जिन्दगी जीने की न्यूनतम के जुगाड़ की कोई व्यवस्था. इसलिये गुस्सा चरम पर है.