छह महीने पहले सितबंर में सैलाब आया था तो बिना किसी आहट के जन्नत को तबाह कर गया. छह महीने बाद सैलाब दस्तक देकर आ रहा है. सितबंर में ना कोई चेतावनी थी ना ही कोई मौसमी आहट, वहीं इस बार हर सांस अंधेरे से लड़ने के लिए बेचैन है.
dastak: flood in jammu-kashmir after six months