ये तस्वीरें जो आपने देखीं वो आज से 72 साल पहले हुए दुनिया के सबसे बड़े विस्थापन की कहानी कहती हैं. देश तो आजाद हो गया था लेकिन बंटवारे ने सबको झकझोर दिया था. जिन्ना के पीछे खड़े मसुलमानों ने पाकिस्तान में अपना भाग्य देखा था. लाखों हिंदुओं ने भी पाकिस्तान को अपना देश चुना. लेकिन अब एक बार फिर से एक बंटवारा हमारे सामने है. अल्पसंख्यकों के नाम पर पाकिस्तानियों-बांग्लादेशियों को वैध नागिरक बनाने के लिए बिल लाया गया है.