केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि काला धन मामले में स्विटजरलैंड सरकार मदद को तैयार हो गई है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार को स्विस बैंकों में काला धन रखने वालों के नाम उजागर करने में कोई दिक्कत नहीं है. जेटली ने कहा कि स्विस बैंक अकाउंट धारकों के नाम उसी संधि के आधार पर उजागर होंगे जो पिछली सरकार ने स्विटजरलैंड के साथ किए हैं.
black money not reluctant in revealing names says jaitley