दिल्ली चुनाव में अन्ना के दो अनमोल रत्न आमने-सामने खड़े हैं. अरविंद केजरीवाल के राजनीति में आने के बाद कम से कम ईमानदार छवि के नेता की बात होने लगी है. केजरीवाल और किरण बेदी मैदान में कूद गए हैं, देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे चुनती है.