भोपाल गैस त्रासदी के 25 साल बाद अदालत का फैसला आया. लेकिन इस फैसले से गैस पीड़ितों का गुस्सा और भड़क गया है. भोपाल की एक अदालत ने हजारों की जान लेने वाली और लाखों को बीमार करने वाली इस त्रासदी के लिए आठ लोगों को दोषी करार दिया. दोषियों को दो साल की सजा सुनाई और फिर जमानत भी दे दी. इस फैसले पर गैस पीड़ितों में काफी गुस्सा और निराशा है.