अन्ना ने जेल से सशर्त रिहाई से इनकार कर दिया है. वो अभी तिहाड़ जेल के डीजी के दफ्तर में बैठे हैं. रिहाई से पहले अन्ना हजारे ने सरकार से दो मांगे रखी है. पहली ये कि उन्हें जेल से बाहर कहीं भी जाने की आज़ादी हो और दूसरी ये कि उन्हें अनशन जारी रखने दिया जाए.