रेल में करोड़ो का खेल, अभी तक रेल रिश्वत कांड में 10 करोड़ की डील की बात सामने आ रही है लेकिन आज तक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है, जिससे ये साबित हो रहा है कि 10 करोड़ की डील के पीछे अरबों रुपए की ठेकेदारी का असली खेल छिपा है. रेल रिश्वत कांड का नेटवर्क बैंगलोर से शुरु होकर मुंबई और दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ तक फैला है.