हम आधुनिकता की बात करते हैं, हम तकनीकी शिक्षा में अव्वल रहने का दावा करते हैं लेकिन, हमारे देश में ऐसे भी गांव हैं, जो अशिक्षा और अंधकार के ऐसे अंधेरे में फंसे हैं, जहां के बुजुर्गों को सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया जाता है क्योंकि उनपर काला जादू करने का आरोप था. रोंगटे खड़े कर देनेवाली घटना है आंध्र प्रदेश के नलगोंडा में एक गांव की.