टीम अन्ना और सरकार के बीच फिर तलवारें खिंच गई हैं. दिल्ली पुलिस ने 25 जुलाई से जंतर-मंतर पर अनशन की मंजूरी नहीं दी तो टीम अन्ना अनशन पर अड़ गई. अन्ना की टीम ने साफ कर दिया है कि चाहे जेल क्यों ना जाना पड़े अनशन होकर रहेगा.