रायसीना की रेस में तमाम उठापटक के बीच शुक्रवार को यूपीए के उम्मीदवार का नाम तय हो गया और प्रणब मुखर्जी के नाम पर मुहर लग गई. सोनिया ने प्रणब की उम्मीदवारी का ऐलान कर सहयोगियों के बीच उभर रहे विरोध के सुर को भी कुचल दिया. इस ऐलान में सोनिया ने अपने सियासी दम का अहसास कराया.