मनमोहन के कुनबे में विवाद का निपटारा अमेरिका की जमीन पर हो रहा है. ये बात अफसोसनाक है पर सच है. प्रणब और मनमोहन की एक घंटे चली मुलाकात में विवाद को निपटाने का एक फार्मूला तैयार है जो कि मनमोहन के भारत पहुंचते ही लोगों के सामने आ जाएगा. इसमें अंदर की लड़ाई को निपटाने की बात तो है ही विपक्ष के खिलाफ सरकार को संभालने की रणनीति भी है.