scorecardresearch
 

प्रणब ने चिदंबरम को ‘महत्वपूर्ण साथी’ बताया

2जी नोट विवाद सामने आने के बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने रविवार को पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की लेकिन मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया और कहा कि मामला अदालत में है और पहले वह अपने ‘महत्वपूर्ण साथी’ पी. चिदंबरम और अन्य नेताओं से बात करेंगे.

Advertisement
X

2जी नोट विवाद सामने आने के बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने रविवार को पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की लेकिन मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया और कहा कि मामला अदालत में है और पहले वह अपने ‘महत्वपूर्ण साथी’ पी. चिदंबरम और अन्य नेताओं से बात करेंगे.
2जी केस में बुरी तरह फंसे पी चिदंबरम 

न्यूयार्क पैलेस होटल में सिंह के साथ करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद मुखर्जी ने कहा, ‘उस मुद्दे पर मेरी तरफ से कोई भी टिप्पणी करना उपयुक्त नहीं होगा.’ प्रधानमंत्री इसी होटल में रूके हुए हैं.

2जी मामले पर गृह मंत्री चिदंबरम ने साधी चुप्‍पी
उनसे वित्त मंत्रालय के अधिकारी द्वारा तैयार विवादास्पद नोट के बारे में पूछा गया था जिसमें कहा गया है कि तब के वित्त मंत्री चिदंबरम ने अगर 2001 के स्पेक्ट्रम मूल्य आवंटन के बजाय निविदा मार्ग अपनाया होता तो टूजी घोटाले को रोका जा सकता था. वित्त मंत्री ने 2जी नोट के बारे में कहा, ‘मुझे खेद है. मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता.’
नाराज चिदंबरम ने की थी इस्‍तीफे की पेशकश

Advertisement
Advertisement