देश के सबसे नौजवान प्रधानमंत्री राजीव गांधी मजबूरी और हालात के चलते राजनीति में आए थे. उन्हें राजनीति आती नहीं थी, लेकिन राजीव ने हिंदुस्तान को दिखाई तरक्की की राह. यही वजह है कि उनकी यादें करोड़ों दिलों में ताजा हैं. राजीव आज होते तो 68 साल के होते.