अमिताभ बच्चन उम्र का 70वां पड़ाव पार कर रहे हैं. जिंदगी के सात दशक और फिल्मी दुनिया में चार दशक से ज्यादा का सफर. बेशुमार दौलत और शोहरत उनके कदमों में है. आज वो जिस मुकाम पर हैं, आज के सुपर स्टार्स के लिए वो किसी सपने से कम नहीं. उनकी जिंदगी अहसासों का एक दस्तावेज है, जिसके हर पन्ने पर है कोई न कोई सुनहरी याद.