लोकपाल को लेकर अन्ना के निशाने पर रही सत्तारूढ़ कांग्रेस में ही अब दरार पड़ गयी है. पार्टी के तीन सांसदों मिनाक्षी नटराजन, पीजे थॉमस और दीपादास मुंशी ने विरोध का झंडा खड़ा कर दिया है. इन तीनों सदस्यों की मांग है कि सीवीसी लोकपाल के प्रति जवाबदेह हो और ग्रुप सी को लोकपाल के दायरे में लाया जाए.