महंगाई पर संसद में चर्चा हुई, लेकिन बहस में वो चिंगारी नजर नहीं आई जिसकी उम्मीद जनता कर रही थी. ऐसा लग रहा था कि मानो खानापूरी की जा रही हो. आखिर क्यों था ऐसा? क्या महंगाई पर संसद में बहस को लेकर सरकार और बीजेपी के बीच कोई समझौता हुआ था? सूत्रों की मानें तो कुछ ऐसा ही हुआ है. समझौते के तहत बीजेपी ने नोटिस की भाषा नरम कर दी, बदले में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने कुछ ऐसा ही करने का भरोसा दिया है.