चिदंबरम भले भूलने का नाटक करें पर आजतक को जनता के साथ हुए अन्याय का हर लम्हा याद है. लिहाजा चिदंबरम-प्रणब विवाद निपटाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलमान खुर्शीद से आजतक ने बात की और सलमान ने माना कि यूपीए में सब अनुकूल नहीं है.