ईरान की अदालत ने बदले के इंसाफ में एक बड़ी सजा सुनाई. तेजाब डालकर एक महिला को अंधा करने वाले अपराधी को अंधा करने का आदेश दिया अदालत ने. अदालत ने कहा कि दोषी की दोनों आंखों में पांच-पांच बूंद तेजाब टपकाकर अंधा कर दिया जाए. अदालत ने ऐसा पीड़ित की मांग पर किया है.