एक गुमनाम गांधी की जिसके ससुर देश के पहले प्रधानमंत्री थे. जिसकी पत्नी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. जिसका बेटा देश का सबसे युवा प्रधानमंत्री बना. उस गांधी का आज भरा पूरा परिवार है, देश का सबसे बड़ा सियासी घराना है, लेकिन उस गांधी का नाम आज गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो गया.