अरविंद केजरीवाल वैसे तो दुबले-पतले, सामान्य कद काठी के इंसान हैं और आजकल उनके सिर पर आम आदमी होने का ऐलान करती टोपी रहती है. वे देखने में पूरी तरह हिंदुस्तान के आम आदमी हैं, लेकिन जब ये आम आदमी दहाड़ता है तो दिल्ली का तख्त हिलता है.