समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने जंतर मंतर पर एक दिन का सांकेतिक अनशन किया. इस अनशन का मुद्दा था भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले (व्हिसल ब्लोअर) की सुरक्षा का. लेकिन शाम होते-होते टीम अन्ना के निशाने पर नेता लोग आ गए और मुख्य मुद्दा कहीं पीछे छूट गया.