देश गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इससे पहले आज पद्मावत के विरोध में करणी सेना ने प्रदर्शन दिवस मनाया यानी पूरे देश में कई जगह उपद्रव किया. दिलचस्प यह कि एक तरफ जहां दर्शक पद्मावत को राजपूत गौरव को बढ़ाने वाली फिल्म बता रहे हैं,वहीं उपद्रवी मानने को तैयार ही नहीं हैं. नतीजा-कई जगह सिनेमाघर में फिल्म लगने नहीं दी गई. लेकिन इस बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या देश के लिए पद्मावत ही सबसे बड़ा मुद्दा है.